Raigarh News : वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज रेलमार्ग से बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम प्रवीण पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ रायगढ़ रेलवे स्टेशन (Raigarh Railway Station) के निरीक्षण पर पहुंचे। इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव के मार्गदर्शन में रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर वृहद कार्ययोजना के साथ काम किया जा रहा है।
इसका अधिकतम लाभ रायगढ़ रेलवे स्टेशन को मिले इसके लिए स्थानीय स्तर पर लॉन्गटर्म प्लानिंग के साथ रोडमैप तैयार किया जा रहा है। जिससे जल्द रायगढ़ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो और यात्री सुविधाओं को विस्तार मिले।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ रेलवे (Raigarh Railway Station) परिसर के मुख्य द्वार पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। स्टेशन में सुविधाएं बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए एक अन्य टिकट काउंटर शुरू करने, यात्रियों के लिए वैकल्पिक एंट्री मार्ग तैयार करने, निर्माणाधीन लाइन का काम पूरा करने, ट्रेनों की गति बढ़ाने और नये ट्रेनों के स्टापेज को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।
श्री चौधरी ने कहा कि हम यहां यात्रियों को कितनी बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं इसके लिए सभी विकल्पों पर कार्य हो रहा है। स्टेशन के आधुनिकीकरण को लेकर रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में डीआरएम श्री पांडेय से जानकारी ली। इस दौरान राजस्व विभाग का अमला भी मौजूद रहा। इस दौरान रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित रेलवे व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।