Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़Elephants : कूदरत की मार के बीच 'गजराज' किसानों को पहुंचा रहे चोट

Elephants : कूदरत की मार के बीच ‘गजराज’ किसानों को पहुंचा रहे चोट

Raigarh News : देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश गर्मी से राहत के साथ-साथ थोड़ी मुश्किलें भी लेकर आई है। खासकर किसानों को तो बेमौसमी बारिश से बहुत नुकसान हो रहा है। इस बेमौसम बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं। इस कुदरत की मार ने किसानों की कमर को तोड़कर रख दिया है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जंगली हाथियों (Elephants) का आतंक जारी है। हाथी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे।

रायगढ़ जिले के खरसिया रेंज में पिछले कुछ दिनों से आठ हाथी का दल जमकर उत्पात मचा रहा है। रात होते ही यह दल किसानों के खेतों में पहुंच फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बुधवार रात भी दो किसानों के फसल को हाथियों ने चौपट कर दिया। सप्ताह भर में करीब तीन एकड़ फसल को हाथियों ने बर्बाद कर दिया। फिलहाल विभाग द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि खरसिया रेंज के बरगढ़ बीट क्षेत्र में हाथियों (Elephants) का उत्पात जारी है। बुधवार रात आठ हाथियों का दल गाढ़ापारा क्षेत्र के खेतों में पहुंचे और यहां भोला राठिया और सुरेन्द्र राठिया के खेतों में लगे फसलों को रौंदने लगे। कुछ फसलों को हाथियों ने खाया तो कुछ को अपने भारी भरकम पैरों के तले दबाकर चौपट कर दिया।