रायगढ़

Teachers Premier league : टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता पुसौर ने 22 रनों से जीता खिताबी मुकाबला

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड पुसौर के आमापाली खेल मैदान में पहली बार शिक्षकों का क्रिकेट प्रतियोगिता (Teachers Premier league) का आयोजन हुआ जो 24 से 28 जनवरी तक तक चला। इसमें 16 जोन के टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुसौर की टीम और सूपा जोन की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें सूपा जोन को 22 रन से हरा कर खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। मेन ऑफ़ द सीरीज घुरुवाराम सिदार सूपा को दिया गया, अनिल यादव मेन ऑफ़ द मैच रहे।

नारी शक्ति के प्रतीक महिला शिक्षिकाओं ने भी एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए इस खेल प्रतियोगिता में घड़ा दौड़, रसीद दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा सास्कृतिक कारिक्रम गाँव रखा गया दिनेश पटेल ने कहाँ की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बहुत बहुत बधाई और ग्राम आमापालीवासियों को सफल आयोजन के धन्यवाद दिये।

इस कार्यक्रम (Teachers Premier league) के मुख्य अतिथि आमापाली सरपंच खुशीराम गुप्ता रहे। कार्यक्रम का सफल निर्देशन विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल द्वारा किया गया। बीआरसी शैलेंद्र मिश्रा सेजस पुसौर के प्राचार्य रुपेश चौधरी सेजस कोड़ातराई के प्राचार्य सनत पटेल , प्राध्यापक बच्छ भोय, जागेश्वर प्रधान व्याख्याता दशरथी जागड़े भुनेश्वर सिदार रतिराम विजेंद्र चौहान शांति ठाकुर बेला चौहन सरोजिनी चौहान सुनीता प्रधान कविता मेडम महाणा मेडम चूड़ामणि सिदार मधु पटेल कपिल देवांगन बेनी उरांव गुरुदेव गुप्ता मुरलीधर गुप्ता महेंद्र बंजारे दामोदर चौधरी अरुण चौधरी मुख्य रूप से शामिल रहे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button