मनोरंजन

Poonam Pandey : मॉडल और एक्ट्रेस को फर्जी मौत का खेल पड़ा भारी, पति समेत पूनम पांडेय पर 100 करोड़ मानहानि का केस दर्ज

Poonam Pandey Defamation Case : अपनी बोल्डनेस की वजह से एरॉटिक स्टार के रूप में फेमस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने की हाल ही मौत हो गई थी। अचानक से मौत के बाद वो जिंदा (Poonam Pandey Alive) भी हो गईं। फिर उनके फैंस और चाहने वालों को पता चलता है कि खबर तो फेक है। 

‘कैंसर की वजह से 32 वर्षीय सेलेब की मौत’- खबर के सामने आने के बाद लोग काफी हैरान थे। ना कोई हेल्थ अपडेट ना ही किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधि पोस्ट और अचानक से मौत। ये पूनम पांडे (Poonam Pandey Publicity Stunt) का एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है- पूनम पांडे (Poonam Pandey Husband) और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा किया गया है।

फैजान अंसारी नाम के एक व्यक्ति ने पूनम पांडे (Poonam Pandey) के खिलाफ कानपुर पुलिस में एक FIR दर्ज करवाई है। FIR के मुताबकि पूनम पांडे और सैम ने अपनी ही झूठी मौत का प्रपंच रचा। कैंसर की गंभीरता को मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कई लोगों की भावनाओं का मजाक बनाया। फैजान ने निवेदन किया है कि दोनों को गिरफ्चार किया जाए और कानपुर अदालत में पेश किया जाए।

FIR में लिखा गया है कि पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे ने अपनी ही मौत का पूरा नाटक गढ़ा। इसके अलावा उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी का भी मजाक बना दिया। पूनम ने पब्लिसिटी के लिए सारा ड्रामा किया। लाखों इंडियंस और साथी ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के इमोशंस के साथ खेला। फैजान अंसारी ने अपडेट दी कि उसने उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है।

बता दें 2 फरवरी को पूनम (Poonam Pandey) हर जगह खबर में छाई रहीं। उनके अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि उनकी मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से हुई है। हालांकि एक दिन बाद पूनम ने इंस्टाग्राम पर दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी कहानी रची थी।

एक इंस्टाग्राम वीडियो में कहती हैं कि ”मैं जिंदा हूं। मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी। मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है। सर्वाइकल कैंसर की वजह से मेरी मौत नहीं हुई है लेकिन इसकी वजह से उन हजारों महिलाओं की जान चली जाती है, जो इस बीमारी के बारे में बिलकुल भी नहीं जानती हैं।’’

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button