Friday, October 11, 2024
HomeमनोरंजनPoonam Pandey : पूनम पांडे की नहीं हुई मौत, मिस्ट्री मौत से...

Poonam Pandey : पूनम पांडे की नहीं हुई मौत, मिस्ट्री मौत से खुद उठाया पर्दा कहा- ‘मैं जिंदा हूं’

Poonam Pandey Death : कल से हर तरफ मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की अचानक मौत चर्चा में थीं। खबरें थी कि एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। पूनम के सोशल मीडिय हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की गई थी जिसमें एक्ट्रेस की डेथ की खबर थी।

एक इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुई पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर मिस्ट्री बन गई थी। हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की कोई खबर नहीं आई और ना ही उनके घरवालों से कोई कॉन्टैक्ट हो पा रहा था। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर फिर तहलका मचा दिया है। वीडियों शेयर कर पूनम ने बताया की वो जिंदा हैं। सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुक करने के इरादे से पूनम ने ऐसा किया था।

इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अपना वीडियो शेयर किया है इसमें वे पूरा तरह स्वस्थ बैठी हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं। सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था। मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।’

https://www.instagram.com/reel/C24C_LyIy6m/

पूनम के जिंदा होने की बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए एक्स पर लिखा, पूनम पांडे जिंदा हैं…अवेयरनेस फैलानी थी तो कैंपेन चलाती…खुद की मौत डिक्लेयर क्यों की? जागरुकता फैलाने का बेहद घटिया तरीका…।”

एक यूजर ने पूनम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शर्म करो पूनम पांडे। किसी नेक काम के लिए भी मौत जैसी संवेदनशील चीज का दिखावा करना सही बात नहीं है।” एक शख्स ने इस पब्लिसिटी स्टंट पर चुटकी लेते हुए कहा, “जान पर खेलकर जागरूकता फैलाने वाली महान हस्ती को मेरा नमन.. इसके लिए उन्हें भारत रत्न देने की मांग करता हूं।”

https://www.instagram.com/reel/C24C5DCtyRU/

पूनम पांडे एक फेमस मॉडल और एक्ट्रेस हैं। पूनम पांडे का विवादों से पूराना नाता रहा है। वे चर्चा में तब आईं जब उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो मैसेज में वादा किया था कि अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो वह कपड़े उतार देंगी। अपने इस वीडियों के साथ, वह पहली बार विवादों में आई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो पूनम पांडे को आखिरी बार कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप में देखा गया था।