Double Ismart Teaser Realese : साउथ एक्टर राम पोथिनेनी इन दिनों फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ (Double Ismart Teaser) को लेकर सुर्खियों में है। यह फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लकेर बॉलीवुड तक चर्चा में है क्योकिं इस फिल्म में एक बार फिर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त शानदार अवतार में नजर आने वाले हैं।
साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2 में संजय दत्त की बेहतरीन अदाकारी ने फैंस को दिवाना बना दिया था ऐसे में फैंस इस एक्शन ड्रामा फिल्म में संजय दत्त को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं अब आखिरकार राम पोथिनेनी के जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। आज फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।
मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए खुलासा किया था कि वे एक्टर के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी करेंगे। वहीं उन्होंने वादा पूरा करते हुए फैंस को बड़ा तोहफा दिया। टीजर की बात करें तो एक मिनट 26 सेकंड के वीडियो में राम पोथिनेनी और संजय दत्त की दमदार झलक देखने को मिली। शंकर के अवतार में दिखे राम पोथिनेनी के कुछ फाइट सीक्वेंस भी हैं।
टीजर में बिग बुल बने संजय दत्त का नया अवतार देखने को मिला है। शंकर का मुकाबला बिग बुल यानी संजय दत्त से होता है। वीडियो में दोनों दो-दो हाथ करते हुए भी दिखे। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर में राम पोथिनेनी के चेहरे के बीच संजय दत्त के चेहरे की झलक दिखाई गई है।
टीजक रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘एक्शन, मनोरंजन और सामूहिक उत्साह की दोहरी खुराक को प्रज्वलित करते हुए। उस्ताद राम पोथिनेनी, संजय दत्त और पुरी जगन्नाध को नए अवतार में पेश कर रहे हैं। टीजर जारी हो गया है। हैप्पी बर्थडे राम पोथिनेनी।’
‘डबल इस्मार्ट’ के जरिए निर्देशक पुरी जगन्नाध और राम पोथिनेनी दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में हैं। बता दें कि, ‘डबल इस्मार्ट’ 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘इस्मार्ट शंकर’ का मोस्ट अवेटेड अगला पार्ट है।