Wednesday, October 9, 2024
HomeमनोरंजनChitrangada Singh : 48 साल की चित्रांगदा सिंह ने दिखाया स्टनिंग लुक,...

Chitrangada Singh : 48 साल की चित्रांगदा सिंह ने दिखाया स्टनिंग लुक, दिल हार बैठे फैंस

Chitrangada Singh New Look :  बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. उनका ये लुक इतना कातिलाना है कि सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. 48 साल की उम्र में चित्रांगदा सिंह बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। एक्ट्रेस की इन अदाओं पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।Chitrangada Singh Ageबॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। Chitrangada Singh Filmsएक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां वो आए दिन अपने फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। Chitrangada Singh one piece Dressचित्रांगदा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। Chitrangada Singh Party Dressएक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का एक स्टाइलिश वनपीस ड्रेस पहना है जिस पर पर्ल वर्क हो रखा है। इस आउटफिट में एक्ट्रेस अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखीं। Chitrangada Singh Latest Photoshootइसके बेली पर ब्लैक कलर का स्टाइलिश बेल्ट भी लगा हुआ जो उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। Chitrangada Singh Upcoming Filmsचित्रांगदा सिंह ने डायमंड रिंग, झुमके, खुले बाल, ग्लैम मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है। Chitrangada Singh New Dress for Partyइसके साथ अदाकारा ने एक हाई हील्स भी कैरी किया है। इस ड्रेस में चित्रांगदा सिंह बेहद ही स्टनिंग पोज देती नजर आईं।