राजनीति

PM Modi in CG : 5 साल बाद कल पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में, सभा स्थल में ये सामग्रियां लेने जाने पर पाबंदी

PM Modi Visit Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in CG) कल 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। ये उनका 2018 के बाद पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। इसलिए छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ इसकी तैयारी में जुट गए हैं और बीजेपी दावा कर रही है कि डेढ़ लाख लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए आएंगे। भीड़ को देखते हुए ट्रैफि क पुलिस ने लोगों के आने-जाने के लिए रूट मैप जारी किया है। इसके अलावा, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए 2 हजार जवानों की तैनात कर रही है।

पीएम मोदी (PM Modi in CG) सुबह 10:45 के आसपास रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में पीएम रायपुर साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे। जहां एक बड़ी आम सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इससे पहले हजारों करोड़ की सौगात पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को दे सकते हैं। इसके लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में शासकीय कार्यक्रम के लिए भी एक मंच बनाया गया है। पीएम दोपहर 1 बजे के आसपास उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। यानी पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में करीब 2 घंटा का समय बिताएंगे।

एमरजेंसी हेलीपेड बनाया : साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक एमरजेंसी हेलीपेड बनाया गया है। 5 जुलाई को इस हेलीपेड में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की प्रैक्टिस को गई है। इसके अलावा मुख्य मंच के सामने 3 बड़े बड़े डोम खड़े किए गए है जो कि पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है। भीषण गर्मी हो या तेज बारिश से निपटने की क्षमता वाला है। मंच से डोम के बीच की दूरी 50 फ ीट रखी गई है, पूरे मंच को एसपीजी सुरक्षा रहेगी। मुख्य मंच पीएमओ के प्रोटोकॉल के हिसाब से ही तैयार किया गया है। इसके अलावा डोम में एंट्री और वीआईपी सुरक्षा के लिए अलग से जवानों की तैनाती की गई है। राज्य पुलिस बल के 2 हजार जवानों को कार्यक्रम स्थल के 3 किलोमीटर तक के दायरे में तैनात किया जाएगा।

सभा स्थल नहीं ले जा पाएंगे सामग्री : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in CG) के कार्यक्रम में एंट्री के लिए कड़ी सुरक्षा से होकर लोगों को गुजरना पड़ेगा। साइंस कॉलेज ग्राउंड में लोगों के आने जाने को लेकर पुलिस प्रशासन की कड़ी चेकिंग से लोगों गुजरना पड़ेगा। रायपुर पुलिस ने कहा है कि ज्वलनशील वस्तु ( माचिस, लाइटर आदि ) लेकर ना आये। बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि। माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, इत्यादि अग्नि सामग्री। चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, ऑलपिन, पेचकस, पलाश एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं। पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री। खाने पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि प्रतिबंधित है।

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी क्या-क्या करेंगे, एक पॉइंट में पढ़िए..

  • रायपुर में करीब 7500 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
  • जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
  • रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला भी रखेंगे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button