Friday, November 8, 2024
HomeखेलPlayers Awards : चार साल बाद छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का सम्मान, ...

Players Awards : चार साल बाद छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का सम्मान, 411 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी

CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार आज (14 मार्च) खिलाड़ियों को सम्मानित (Players Awards) कर रही है। रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 4 साल बाद स्टेट लेवल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है। अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 133 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। 411 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।

सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने समारोह की शुरुआत की। मंच पर मंत्री टंकराम वर्मा, रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी समेत कई नेता मौजूद हैं। इस समारोह में पदक विजेता चयनित खिलाड़ियों और टीमों को शहीद राजीव पांडे पुरस्कार, कौशल यादव पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान और मुख्यमंत्री ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।

प्रदेश के खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार (Players Awards) , राजनांदगांव के वेट लिफ्टर जगदीश को दिया गया। उन्हें तीन लाख की राशि का चेक भी सौंपा गया। इसके साथ ही हैंडबॉल खिलाड़ी महासमुंद की कुमारी सोनिया, फेंसिंग में दुर्ग की निवेदिता कौशिक, सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी रायपुर के किशन महानंद, साइकिल पोलो के लिए दुर्ग के आदित्य कुर्रे और व्हीलचेयर फेंसिंग के लिए मुंगेली के महेंद्र साहू को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीदों के परिजन का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 साल बाद राज्य खेल अलंकरण समारोह (Players Awards) फिर से शुरू हुआ है। इस मौके पर मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। हमारे छत्तीसगढ़ के शहीदों को अगली पीढ़ी याद करती रहे, इसके लिए डॉ रमन सिंह ने इस समारोह की शुरुआत की थी।

साय ने कहा कि हर प्रतिभा समाज के विकास में योगदान देती है। प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रोत्साहन और सम्मान जरूरी है। इसीलिए हम सब यहां एकत्र हुए हैं। उन शहीदों को भी नमन जिनके नाम पर खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाता है। डॉ रमन सिंह जी ने अपने कार्यकाल में खेलों को काफी बढ़ावा दिया।

मैंने हाल ही में दो खिलाड़ियों से मुलाकात की थी, सौरव गांगुली और आजिंक्य रहाणे से। इन लोगों ने क्रिकेट स्टेडियम की काफी तारीफ की। इस स्टेडियम का निर्माण डॉ रमन के कार्यकाल में ही हुआ। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से खिलाड़ी ज्यादा मेडल जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जो भी जरूरी होगा, सरकार मुहैया कराएगी। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।