Tuesday, December 3, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Principal Promotion : कई प्राचार्य से बनें डीईओ, देखें सूची

CG Principal Promotion : कई प्राचार्य से बनें डीईओ, देखें सूची

CG Transfer News : छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। राज्य सरकार ने अब शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव किया है। फेरबदल की सूची में 44 शिक्षा अधिकारियों के नाम है। जिनकी अब जिम्मेदारी राज्य सरकार ने बदल ली है। जारी आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग ने कई प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) (CG Principal Promotion) बनाया है।

इसके अलावा सहायक संचालक, जिला परियोजना समन्वयक व अन्य जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कई जिलों के डीईओ का तबादला भी किया गया है। रायपुर के डीईओ हिमांशु भारती का तबादला बलौदाबाजार-भाटापारा कर दिया गया है। उनकी जगह डा विजय कुमार खाण्डेवाल को जिम्मेदारी दी गई है।