CRICKET

PBKS vs RCB : आरसीबी ने जीता टॉस… पंजाब किंग्स की पहले बैटिंग, देखें प्लेइंग 11

PBKS vs RCB IPL 2025 :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-37 में आज पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हो रहा है। यह मैच मु्ल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

इस आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB)  और पंजाब किंग्स ने अब तक सात-सात मैच खेले हैं, जिसमें पंजाब ने पांच मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं। 18 अप्रैल को भी इन दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक मैच हुआ था, जिसमें पंजाब ने जीत हासिल की थी।

इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB)  ने अपनी टीम में महत्वपूर्ण बदलाव किए। खराब फॉर्म में चल रहे इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को टीम में शामिल किया गया।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11 : फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

 

पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी PBKS vs RCB

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पंजाब किंग्स ने 18 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 मैचों में जीत हासिल की है। इस प्रकार, दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button