Panchayat 4 Trailer Release : देख रहे हो ना विनोद’…! ‘पंचायत 4’ ट्रेलर रिलीज : फुलेरा में चुनावी घमासान, जानें रिलीट डेट

By admin
3 Min Read
Panchayat 4 Trailer Release
Highlights
  • जानिए किस दिन स्ट्रीम होगी 'पंचायत 4' की सीरीज
  • 'पंचायत 4' का ट्रेलर हुआ रिलीज, फुलेरा गांव में इलेक्शन हुआ शुरू

Panchayat Season 4 Release Date : पंचायत (Panchayat 4 Trailer Release) ओटीटी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। वेब सीरीज पंचायत के चौथे सीजन की चर्चा लंबे समय से हो रही है। आखिरकार, पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। निर्माताओं ने नए सीजन के ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है।

इस बार सीरीज (Panchayat 4 Trailer Release) में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा जैसे कई यादगार कलाकार लौटेंगे। इस सीजन में फुलेरा गांव में चुनाव होने वाला है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाएगा।

‘पंचायत 4’ का ट्रेलर (Panchayat 4 Trailer Release) आज जारी किया गया है, जिसने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस बार फुलेरा गांव में चुनाव होने जा रहे हैं, जहां मैदन में मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं। दोनों की पार्टियां चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। इसी चुनावी माहौल में रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी भी आगे बढ़ रही है।

कैसा है ट्रेलर (Panchayat 4 Trailer Release)

ट्रेलर की शुरुआत रिंकी और सचिव जी के बीच होती है, जहां दोनों गांव के पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हैं। सचिव जी कहते हैं कि चुनाव में कोई भी जीत सकता है। इस पर रिंकी पूछती है कि अगर उनकी मम्मी हार जाती हैं, तो सचिव जी जवाब देते हैं कि तब तो वह इस्तीफा देकर चले जाएंगे, क्योंकि फिर कोई मतलब नहीं रह जाता। सचिव जी की यह बात सुनकर रिंकी चौंक जाती है।

इसके बाद, गांव में चुनाव प्रचार का माहौल नजर आता है। मंजू देवी के प्रचार के लिए उनकी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है; गांव के हर कोने में पोस्टर लगाए गए हैं, और रिंकी ने मंजू देवी के लिए एक फैन पेज भी बनाया है। दुकानों पर समोसे बांटे जा रहे हैं।

फिर, मंजू देवी अपनी प्रतिद्वंदी क्रांति देवी को चुनौती देती हैं, कहती हैं कि जो नेता बनकर घूमती हैं और कुर्सी चाहती हैं, उन्हें अपने दम पर हासिल करनी चाहिए। इस पर क्रांति देवी जवाब देती हैं कि रिंकी की मम्मी चुनाव में मिलेंगी। कुल मिलाकर, ट्रेलर काफी शानदार है।

बता दें कि पंचायत 4 के ट्रेलर (Panchayat 4 Trailer Release) के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ये सीरीज आप 24 जून से प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।

Share This Article