क्राइम

Paltan Ghat : पिकनिक मनाना पड़ा भारी गहरी खाई में गिरा युवक

Balrampur News : रामानुजगंज पलटन घाट (Paltan Ghat) में झारखंड के गढ़वा से पिकनिक मनाने आए युवक के नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहराई में डूब गया घटना करीब 2 बजे के की है वहीं घटना के ढाई घंटे बाद नगर सेवा की गोताखोर टीम 4:30 बजे करीब पलटन घाट पहुंची।

जानकारी के अनुसार गांधी इंटरप्राइजेज दवा दुकान गढ़वा सोनपुरवा के संचालक अमित केसरी अपने दुकान के 7 स्टाफ के साथ पिकनिक मनाने आए थे इसी दौरान सभी नहाने के लिए कन्हर नदी में उतरे इसी दौरान दुकान में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले उज्जवल प्रसाद यादव पिता राम जी यादव उम्र 20 वर्ष का पर फिसल कर गहराई में चला गया।

जिसे बचाने के लिए तत्काल उसके साथी राज सिंह भी नदी में कूद गया परंतु वह भी तैरने नहीं जानता था जिसके कारण वह भी डूबने लगा जिसे देखकर नगर की स्थानीय लोग जो पिकनिक मनाने आए थे दौड़ते हुए उसकी जान बचाई परंतु उज्जवल को नहीं बजाया जा सका वह पानी में डूब गया। घटना 2 बजे करीब की बताई जा रही है


तैरना नहीं आता था तो बनाया मानव चैन…… उज्जवल के डूबने के बाद उनके अन्य साथियों को तैरना नहीं आता था जिसके बाद सभी ने मानव चैन बनाकर उज्जवल को बचाने का बहुत प्रयास किया परंतु उसे नहीं बचाया जा सका।

10 वर्ष से आते थे यहां पिकनिक मनाने…. गांधी इंटरप्राइजेज के संचालक अमित केसरी ने बताया कि यहां हम लोग बीते 10 वर्ष से पिकनिक करने प्रत्येक वर्ष आते थे वहीं उज्जवल भी तीन-चार वर्षो से हम लोग के साथ आता था हम लोग यहां पर आकर बहुत सतर्कता से थे परंतु अनहोनी घटना घट गई।


दो कलेक्टर के निर्देश के बाद भी नहीं लग सका सुरक्षा संबंधित बोर्ड……. बलरामपुर रामानुजगंज जिला के गठन के बाद जिले के पहले कलेक्टर डॉक्टर सी आर प्रसन्ना के कार्यकाल के दौरान पलटन घाट में डूबने से एक युवक की मौत हुई थी। जिसके बाद कलेक्टर के द्वारा जनपद को तत्काल वहां सुरक्षा संबंधित बोर्ड लगाने की निर्देश दिए थे परंतु बोर्ड नहीं लगा। वही एलेक्स पाल मेनन के द्वारा भी सुरक्षा संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे परंतु उनका बात भी अनसुना रह गया।

नए साल की आगाज में जुटेंगे हजारों लोग…… पुराने साल के विदाई में एवं नए साल के आगाज में पलटन घाट में हजारों की संख्या में सैलानी यहां पिकनिक मनाने आते हैं ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पड़ेगी कनहर नदी में अभी भी कहीं-कहीं जल 10 से 15 फीट पानी है। अभी डेड बॉडी नहीं मिला है

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button