बलरामपुर

New Era Publick School : न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

Balrampur News : रामानुजगंज न्यू ईरा पब्लिक स्कूल (New Era Publick School) में भव्य रूप से वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें कि मुख्य अतिथि डी०एस० मरावी कमांडेन्ट 12 वीं बटालियन एवं विशिष्ट अतिथि श्री लोकेश्वर शांडिल्य डी०एस०पी० उपस्थित थे। स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी गई।

जिसमें कि “बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर, महिलाओं पर हिंसा मणीपुर हिंसा में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार, गुरु और शिष्य पर बने थीम डॉस की काफी सहाहना किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा 35 गानों पर प्रस्तुती दिया गया जो कि एक से बढ़कर एक था।कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के लगभग 500 बच्चों ने प्रस्तुती दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक अंतिम समय तक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

मुख्य अतिथि बी० एस० मरावी ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि, “हमें उम्मीद नहीं थी कि यहाँ इतने छोटी-सी जगह में बच्चों के द्वारा इतनी शानदार प्रस्तुती दी जाएगी। उन्होंने सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं को बधाई दिया और अभिभावकों को उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

अंत में स्कूल के व्यवस्थापक राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि बी०एस० मरावी जी एवं विशिष्ट अतिथि लोकेश्वर शांडिल्य को स्मृति चिह्न भेंट किया गया और सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों का धन्यवाद उद्‌बोधन दिया गया। न्यू ईरा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में मंजू सिंह, अंजना रवानी, आरती बाजपेई, प्रतिभा मैन, असीमा मैम, गरीमा सोनी मैम, मैगडलिना मैम, अनिल कुमार सर, राजु कुमार सर, सतीश प्रसाद सिन्हा, सर भास्कर सर, रंजीत प्रजापति सर, उमेश कुशवाहा सर, एजाज सर, तमाल सर, अजय जारवाल सर, सोनाम तमंग सर, इम्तियाज सर, का विशेष योगदान रहा।

लाइटिंग रही आकर्षण का केंद्र……. इरा पब्लिक स्कूल (New Era Publick School) के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के लिए कई दिन पूर्व से व्यापक स्तर में तैयारी की जारी थी नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया वहीं स्कूल प्रबंधन के द्वारा आकर्षक मंचिय व्यवस्था एवं लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रही। स्कूल के व्यवस्थापक राकेश गुप्ता ने कहा कि स्कूल में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी बेहतर रूप से संचालित हो सके यह संस्था का हमेशा प्रयास रहता है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button