OTT Ban India : अश्लीलता परोसने पर 25 ओटीटी प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध

By admin
3 Min Read
OTT Ban India
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

OTT Platforms Banned 2025 : केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफार्मों (OTT Ban India) के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने उल्लू, अल्ट और देसीफ्लिक्स जैसे 25 ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील, अभद्र और कुछ मामलों में अश्लील फिल्मों जैसी सामग्री प्रसारित करने के कारण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। बालाजी टेलीफिल्म्स के स्वामित्व वाले अल्ट के कुल 3.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, जबकि उल्लू के सब्सक्राइबरों की संख्या 4.2 करोड़ है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

अधिकारियों के अनुसार, विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले कई एप्स की पहचान की गई है, जिन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। यह कार्रवाई सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गृह, महिला एवं बाल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, विधि मंत्रालयों के साथ-साथ उद्योग संगठनों फिक्की और सीआईआई तथा महिला और बाल अधिकार विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद की गई है।

OTT Ban India भड़काऊ व अश्लीलता परोस रहे थे

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम, 2021 के तहत इन माध्यमों को अधिसूचनाएं जारी की गई हैं, ताकि इन वेबसाइटों और एप्स की पहुंच को पूरी तरह से रोका जा सके। इन प्लेटफार्मों पर जो कंटेंट परोसा जा रहा था, उसमें लंबे और स्पष्ट यौन दृश्य, फूहड़ संवाद और किसी सामाजिक संदर्भ या संदेश के अभाव में केवल भड़काऊ अश्लीलता परोसना शामिल था। सरकार को इन प्लेटफार्मों के खिलाफ पिछले वर्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और आम जनता से कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इससे पहले मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद मई में उल्लू ने अपनी वेब सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ को प्लेटफॉर्म से हटा लिया था।

अधिकारियों के अनुसार, पिछले वर्ष सितंबर में सभी 25 प्लेटफार्मों को चेतावनी दी गई थी कि वे अश्लील, फूहड़ और कुछ मामलों में अश्लील फिल्मों जैसी सामग्री प्रसारित करने से परहेज करें, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस तरह की सामग्री जारी रखी। इनमें से पांच प्लेटफार्मों को मार्च 2024 में पहले ही बंद किया जा चुका था, लेकिन उन्होंने नए वेबसाइट डोमेन के जरिए कंटेंट का प्रसारण जारी रखा।

ये प्लेटफार्म किए गए बैन (OTT Ban India)

जिन प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें अल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स एप, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरस लाइट, गुलाब एप, कंगन एप, बुल एप, जलवा एप, शोहिट, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हाटएक्स वीआईपी, हलचल एप, मूडएक्स, नियानएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article