राजनीति

OP Choudhary : ओपी चौधरी ने किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ, हुआ जोरदार स्वागत

Raigarh News : रायगढ़ विधानसभा के लिए ओपी चौधरी (OP Choudhary) के बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने के बाद सरिया में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरिया में दोपहर 12 बजे भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने शक्ति प्रदर्शन कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

ओपी चौधरी (OP Choudhary) सरिया के अटल चौक पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फूल माला, बाजे-गाजे एवं आतिशबाजी के साथ भव्य जोशिला स्वागत किया। ओपी चौधरी ने कोलता समाज के रणेश्वर रामचण्डी मंदिर पहुंच कर माता के दरबार में माथा टेका और पूजा पाठ कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। उसके बाद उनका जुलूस रामचण्डी मंदिर से अटल चौक, गांधी चौक होते हुए जगन्नाथ मंदिर पहुंची और चतुर्भुजी भगवान के समक्ष मत्था टेका व पूजा आराधना किया।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मण्डल स्तरीय मुख्य चुनाव कार्यालय का मंगलवार को गांधी चौक स्थित पेट्रोल पंप के निकट पण्डितों ने उन्हें ‘विजयी भवÓ का आशीर्वाद देकर विधिविधान पूर्वक पूजन कराकर कार्यालय का शुभारम्भ कराया। भाजपा प्रत्याशी चौधरी ने विचार मंथन मंच पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया और कहा कि बायंग गांव से पहले हमारे पूर्वज अमेरी गांव के निवासी थे उसके पहले मूलत: गांव सुखापाली था।

उन्होंने बताया कि आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में मैंने राजनीति के माध्यम से क्षेत्र की जनता जनार्दन का सेवा करने के लिए चुना है। ओपी चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरिया क्षेत्र का विकास जिस अनुरूप होना चाहिए था वह नहीं हुआ। लंबे समय तक जिनको इस क्षेत्र के लोगों मौका दिया उन्होंने इस क्षेत्र विकास पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया लिहाजा यह सरिया क्षेत्र सड़क,बिजली,पानी जैसे मुलभूत आवश्यकताओं से वंचित हो गया है।

पिछले विधानसभा चुनाव में गुटबाजी के चलते भारतीय जनता पार्टी को हार का खामियाजा भुगतना पड़ा था जो अब पूरी तरह से समाप्त होती दिखाई पड़ रही है। टिकट के लिए दावेदारी कर रहे सभी नेता तथा अलग-अलग गुटों में बंटे सारे दिग्गज पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अब एक मंच पर नजर आ गए हैं फ लस्वरूप इस एकजुटता के कारण भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी (OP Choudhary) को फ ायदा मिलना लाजिमी है ।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button