ब्रेकिंग न्यूज

MSP Increases : मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, धान-मूंग सहित इन खरीफ फसलों की बढ़ाई कीमत

Agriculture News : मोदी सरकार ने बुधवार को किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Increases) बढ़ाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में 2023-24 के फ सल वर्ष के लिए खरीफ की 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मंजूरी दी गई। सरकार ने मूंग दाल का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत (MSP Increases) बढ़ाया है। धान का मिनिमम सपोर्ट प्राइस 143 रुपए बढ़ाकर 2,183 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस कदम का मकसद किसानों को धान की खेती के लिए प्रोत्साहन देना और उनकी आमदनी बढ़ाना है।

किस फसल पर कितनी एमएसपी बढ़ी : गोयल ने बताया कि सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी (MSP Increases) 143 रुपए बढ़ाकर 2,040 रुपए से 2,183 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। ए ग्रेड के धान का एमएसपी 163 रुपए बढ़ाकर 2,203 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। मूंग का एमएसपी अब 8,558 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। यह पिछले साल 7,755 रुपए प्रति क्विंटल था। ज्वार हाइब्रिड का एमएसपी 210 रुपए, बाजरा का 150 रुपए, रागी का 268 रुपए, मक्का का 128 रुपए, अरहर का 400 रुपए, मूग का 803 रुपए, उड़द का 350 रुपए, मूंगफ ली का 527 रुपए, सूरजमुखी बीज का 360 रुपए, सोयाबीन पीला का 300 रुपए और सनफ् लावर सीड का एमएसपी 360 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है।

क्या है एमएसपी : किसानों की उगाई फसल के लिए सरकार एक दाम तय करती है, जिसे फसल तैयार होने के बाद जब किसान उस फसल को मंडी में बेचता है तो सरकार की ओर से उस फ सल के लिए तय की हुई कीमत दी जाती है। एमएसपी सरकार की ओर से किसानों को दिया जाने वाला एक आर्थिक भरोसा है, जिससे किसानों को फ सल उगाने से पहले उसकी कीमत का अंदाजा हो जाता है कि उसे इस फसल की कितनी कीमत मिलेगी। सरकार मांग और सप्लाई को आसान बनाने के लिए किसान के फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है ताकि कुछ भी हो उस किसान को उस फ सल के लिए कम से कम इतनी रकम तो मिलेगी ही।

छग में धान की कीमत 2640 रुपए : बता दें कि छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल धान की कीमत 2640 रुपए मिलती है। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा धान का मिनिमम सपोर्ट प्राइस के अलावा प्रदेश की कांग्रेस सरकार बोनस के रूप में 600 रुपए तीन किस्तों में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत देती है। छत्तीसगढ़ देश में धान की सबसे अधिक कीमत देने वाला राज्य है। यहां बीते साल तक समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 15 क्विंटल खरीदी होती है, लेकिन आगामी खरीफ सीजन में मुख्यमंत्री ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदने का ऐलान किया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button