Micro Irrigation Scheme Chhattisgarh : अल्प वर्षा क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना किसानों के लिए वरदान

By admin
4 Min Read
Micro Irrigation Scheme Chhattisgarh

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि उत्पादन और खेती (Micro Irrigation Scheme Chhattisgarh) के रकबे को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को आधुनिक सिंचाई सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है, जिसका सीधा लाभ सूखा एवं अल्प वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें : Court Bomb Threat Rajnandgaon : जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप

योजना (Micro Irrigation Scheme Chhattisgarh) के तहत राज्य के 19,306 किसानों को स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिंचाई प्रणाली का लाभ दिया जा रहा है, जिससे 16,154 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को इन आधुनिक प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि कम जल उपयोग में अधिक उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

इस योजना (Micro Irrigation Scheme Chhattisgarh) में लघु एवं सीमांत किसानों को 55 प्रतिशत तक तथा अन्य किसानों को 45 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान किया गया है। अनुदान के माध्यम से किसान कम लागत में उन्नत सिंचाई तकनीक का लाभ उठा पा रहे हैं, जिससे खेती अधिक लाभकारी बन रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई प्रणाली से फसलों को आवश्यकता अनुसार समान रूप से पानी उपलब्ध हो रहा है। इससे जल की 30 से 40 प्रतिशत तक बचत हो रही है और खेतों में जल अपव्यय पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ है। सीमित जल संसाधनों के बेहतर उपयोग से खेती की लागत घट रही है और उत्पादकता में सुधार हो रहा है।

इसे भी पढ़ें :  Jharkhand Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी नवीन केडिया गोवा से गिरफ्तार

ड्रिप सिंचाई प्रणाली (Micro Irrigation Scheme Chhattisgarh) सब्जी, फल, बागवानी एवं नकदी फसलों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है, जबकि स्प्रिंकलर प्रणाली से दलहन, तिलहन एवं अनाज फसलों की उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। किसानों का कहना है कि इन प्रणालियों के उपयोग से उपज में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है, साथ ही उर्वरक एवं श्रम लागत में भी कमी आई है।

योजना (Micro Irrigation Scheme Chhattisgarh) के अंतर्गत किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, डिज़ाइन अनुमोदन तथा स्थापना में भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इससे किसानों में आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ी है और वे वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :  National Road Safety Month 2026, a free eye and health screening camp for drivers was organized राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 : एनएच-49 पर वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

Micro Irrigation Scheme Chhattisgarh किसानों की आर्थिक स्थिति हो रही मजबूत

सूखा और अल्प वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में यह योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कम पानी में अधिक उत्पादन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और उनकी आय में स्थायी वृद्धि दर्ज की जा रही है। वर्ष 2025-26 में अब तक स्प्रिंकलर सिंचाई के 15,757 सेट 12,212 हेक्टेयर क्षेत्र में तथा ड्रिप सिंचाई प्रणाली के 3,549 सेट 3,942 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित किए जा चुके हैं, जो योजना की सफलता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading