Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिMansukh Mandviya : अफसरों पर एजेंट की तरह काम करने का आरोप,...

Mansukh Mandviya : अफसरों पर एजेंट की तरह काम करने का आरोप, चुनाव आयोग में शिकायत

Mansukh Mandviya Complaint To Election Officer : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) ने छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए सत्ता का दुरुपयोग करने, जगह-जगह चुनाव को प्रभावित कर भय का माहौल बनाने और अफसरों पर कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करने का आरोप लगाकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) शनिवार को रायपुर पहुंचे। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर जाकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के मामले में शिकायत की।

आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारी किसी न किसी प्रभाव में आकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकतरफ ा कार्रवाई कर रहे हैं। नेताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है, जो लोकशाही के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से ऐसी उम्मीद रखता हूं कि वे लोकतंत्र के अनुसार काम करेंगे, ऐसा नहीं हुआ तो हम राष्ट्रीय चुनाव आयोग में जाकर शिकायत करेंगे।

मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) के साथ रायपुर के सांसद सुनील सोनी भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां अलग-अलग क्षेत्र में आ रही परेशानियों को लेकर 58 आवेदन अब तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए जा चुके हैं। जिन पर कार्रवाई की मांग भाजपा कर रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने मीडिया से चर्चा की।

उन्होंने (Mansukh Mandviya) कहा कि भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर जाने वाली गाडिय़ों को रोका जा रहा है। डेमोक्रेसी में हर व्यक्ति हर किसी को वोट दे सकता है और हर नागरिक का अधिकार है कि वह किसी भी पॉलिटिकल पार्टी का चुनाव प्रचार भी कर सकता है। अपने घर पर झंडा भी लगा सकता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने वाले लोगों को पार्टी का झंडा लगाने पर परेशान किया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को डराने के लिए उनकी हत्याएं हो रही हैं। हत्यारा सार्वजनिक तौर पर चैलेंज करता है, लेकिन उसके बावजूद उस पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है। कई क्षेत्रों जैसे दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर में खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। लोगों को डराने की कोशिश हो रही है।

ऐसी स्थिति में निष्पक्ष चुनाव हो यह बहुत जरूरी है, आज हमने निर्वाचन पदाधिकारी के पास यह बात रखी है। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता बिना किसी भय के निष्पक्ष रूप से अपना वोट करके अपने पसंद की सरकार चुने।