Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ सरकार ने महितारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana e-KYC) से जुड़े सभी हितग्राहियों को बड़ा निर्देश जारी किया है। समय सीमा का पालन करना बेहद जरूरी है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि 08 अक्टूबर 2025 तक सभी हितग्राहियों को ई-केवायसी कराना अनिवार्य होगा। ई केवाइसी नहीं कराने पर योजना का लाभ स्वतः रुक जाएगा।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में लगभग 1.89 लाख महिलाएं महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं। इनमें से कई हितग्राहियों ने खाद्य विभाग में राशन हेतु पहले ही ई-केवायसी कराया है। हालांकि शेष महिलाओं को जल्द से जल्द (Mahtari Vandan Yojana e-KYC) पूरा करना होगा।
महिला हितग्राही अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में जाकर निःशुल्क ई-केवायसी करवा सकती हैं। इस प्रक्रिया के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। सरकार ने साफ किया है कि (Mahtari Vandan Yojana e-KYC) पूरी तरह मुफ्त है।
Mahtari Vandan Yojana e-KYC बायोमैट्रिक से अनिवार्य सत्यापन
यह प्रक्रिया आधार कार्ड आधारित बायोमैट्रिक सत्यापन पर आधारित होगी। इसलिए महिला हितग्राही का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा (Mahtari Vandan Yojana e-KYC) कराना संभव नहीं होगा। सरकार ने निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर महिलाएं अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही मोबाइल नंबर 8817103805 पर भी संपर्क किया जा सकता है।








