Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की 69 लाख महिलाओं को मिला जून का तोहफा, खाते में पहुंचे 648 करोड़!

3 Min Read
Mahtari Vandan Yojana
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Chhattisgarh Women Scheme : छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana)के तहत आज सोलहवीं किश्त का भुगतान शुरू कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.30 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में कुल 648.24 करोड़ रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की थी। अब तक, लगातार 16 महीनों में 10,433.64 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदान की जा चुकी है। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये की सहायता दी जाती है।

 

एप डाउनलोड कर देख सकते हैं जानकारी (1000 monthly scheme)

योजना (Mahtari Vandan Yojana) से संबंधित भुगतान और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए महतारी वंदन योजना का पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ उपलब्ध है। इसके अलावा, महतारी वंदन योजना का मोबाइल ऐप भी है, जिसे हितग्राही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं। यदि कोई आवेदिका इस सहायता राशि का लाभ नहीं लेना चाहती, यानी लाभ त्यागना चाहती है, तो वह पोर्टल में लाभ त्याग के विकल्प पर जाकर ऐसा कर सकती है।

सीधे बैंक खाते में पहुंचती है राशि DBT Transfer

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जा रही है। जिन लाभार्थियों का खाता डीबीटी सक्षम नहीं है, उन्हें तुरंत बैंक जाकर आधार सीडिंग करवानी चाहिए, क्योंकि उनके भुगतान के बाद राशि वापस हो रही है। इस संबंध में उन्हें एसएमएस के जरिए सूचित किया गया है। यदि किसी लाभार्थी को कोई शिकायत है, तो वे इस पोर्टल पर “शिकायत करें” विकल्प का उपयोग करके अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील (Mahtari Vandan Yojana)

महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी लाभार्थी महिलाओं से अनुरोध किया है कि वे अपने आधार कार्ड को अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में कोई समस्या न आए। यह ध्यान देने योग्य है कि आधार कार्ड को हर 10 वर्ष में अपडेट करना आवश्यक है।

कई लाभार्थियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण रद्द कर दिया गया है। ऐसे लाभार्थियों को आधार केंद्र जाकर पहचान और निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना जरूरी है, ताकि आगामी किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article