Mahtari Vandan Yojana : प्रदेश में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Scheme) को लेकर तनय अपडेट सामने सामने आया है। जिसमें महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना को लेकर इसकी दूसरी किश्त के मिलने का तारीख अब सामने आ गई है। इससे पहले इसकी दूसरी किश्त 1 अप्रैल को आने वालो थी. लेकिन इस दौरान वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन के कारण बैंक बंद होने की वजह से महतारी वंदन योजना के दूसरी किश्त महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए हैं। वहीं अब महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी होने की तारीख सामने आ चुकी है।
इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने केशकाल के जनसभा को उन्होंने संबोधित करते हुए महिलाओं के इस दौरान कहा था कि,लगभग 70 लाख 12 हजार महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Scheme) के अंतर्गत एक-एक हजार की राशि भेज चुके हैं। बता दें कि इसकी पहली क़िस्त में महिलाओं के खतों में कुल 655 करोड़ रुपए भेजे गए थे।
वहीं अब इसकी दूसरी किश्त बहुत जल्द ही महिलाओं के खातों में भेज दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री में इसकी तारीख बता दें हुए कहा कि 1 अप्रैल को छुट्टी होने के वजह से इसकी दूसरी किश्त ट्रांसफर नहीं कर पाए गए। अब भाजपा सरकार की महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त इस बार महिलाओं के खाते में 3 अप्रैल को पैसे आएगा।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में बीजेपी ने प्रदेश की विवाहित महिलाओं को सालाना 12000 और प्रति माह 1000 रुपए देने का वायदा किया था। अपनी चुनावी घोषणा को पूरा करते हुए भाजपा ने पिछले महीने इस योजना की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से भेजे थे।