शिक्षा

Lecturers Dismissed : फर्जी जाति प्रमाण से नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त

Jagdalpur News : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शिक्षा विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में कार्यवाही करते हुए दो शिक्षकों को बर्खास्त (Lecturers Dismissed) कर दिया। जिले में लगातार फर्जी जातिप्रमाण पत्र लेकर नौकरी की शिकायतें आ रही हैं। इसके बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी है। वहीं जिले के कई शिक्षक इस मामले को लेकर विभाग के रडार में हैं। जैसे-जैसे जांच पूरी हो रही है, ठीक वैसे ही कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार बस्तर के बड़े मुरमा के हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता चंद्र कांत प्रसाद और कलचा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ कांती प्रसाद को बर्खास्त (Lecturers Dismissed) कर दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत आई थी। इसके बाद मामले की जांच की गई और जांच के आधार पर ही सचिवालय स्तर से सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए है।

छानबीन समिति ने डीपीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट देखकर डीपीआई ने तत्काल दोनों शिक्षकों को बर्खास्त करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए थे। फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में कुछ महीने पहले भी बास्तानार ब्लॉक में पदस्थ एक शिक्षक के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं एक और शिक्षक के खिलाफ छानबीन समिति जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई (Lecturers Dismissed) होगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button