स्वास्थ्य

Raigarh Health Workers Dismissed : 283 स्वास्थ्य कर्मी बर्खास्त, 50 पर्यवेक्षक और 11 डॉक्टर पर कार्रवाई की अनुशंसा

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 283 स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त (Raigarh Health Workers Dismissed) कर दिया गया है। यह सभी स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगो को लेकर 21 अगस्त से हड़ताल पर थे। जिला प्रशासन ने इन्हें काम पर लौटने को लेकर नोटिस जारी किया था, लेकिन काम पर नहीं लौटने के कारण कलेक्टर की स्वीकृति मिलने के बाद सीएचएमओ ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के आह्वान पर 5 सूत्रीय मांग के समर्थन पर 21 अगस्त 2023 से अनिचितकालीन आंदोलन में गये 11 चिकित्सक एवं 333 स्वास्थ्य कर्मी को एस्मा लागू का उल्लेख करते हुए व्यक्तिगत तौर पर विभागीय स्तर पर नोटिस देकर 28 अगस्त तक कार्य पर उपस्थित होने हेतु निर्देश दिये गये थे।

इसके बाद भी चिकित्सक एवं कर्मचारी कार्य में उपस्थित न होने पर कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत कार्यालयीन आदेश के द्वारा 283 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला को सेवा से बर्खास्त (Raigarh Health Workers Dismissed) किया गया है एवं 50 पुरूष पर्यवेक्षक एवं महिला पर्यवेक्षक और एलएचव्ही के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के लिए संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, संभाग बिलासपुर की ओर प्रेषित किया गया है एवं 11 चिकित्सकों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर की ओर पत्र प्रेषित की गई है।

बता दें कि स्वास्थ्य फेडरेशन ने 21 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रही है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए थे। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, एमपीडब्ल्यू, नर्सिंग संवर्ग कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर की जाए, चिकित्सकों के लंबित वेतनमान, भत्ते एवं स्टाइपेंड प्रदान किये जायें। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विशेष कोरोना भत्ता प्रदान किया जाए, अस्पताल में कार्य के दौरान डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ के साथ होने वाली हिंसा पर रोक लगाने को लेकर कड़े कदम उठाए जाने जैसी मांगे शामिल हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button