Thalapathy Vijay : तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय (Jana Nayagan Movie) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज को लेकर जारी विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। फिल्म निर्माता KVN प्रोडक्शन ने मद्रास हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच द्वारा लगाए गए स्टे ऑर्डर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की है, जिस पर गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को सुनवाई होगी।
इस मामले की सुनवाई जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ करेगी। मद्रास हाईकोर्ट की खंडपीठ ने इससे पहले फिल्म (Jana Nayagan Movie) को सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने संबंधी एकल पीठ के आदेश पर रोक लगा दी थी। इसी आदेश को चुनौती देते हुए निर्माता पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
इसे भी पढ़ें : Kanker Road Accident : मेला जा रहे यात्रियों की गाड़ी नाले में गिरी, चालक सहित दो की मौत, 16 घायल
बताया जा रहा है कि अभिनेता से राजनेता बने विजय की यह आखिरी फिल्म हो सकती है। हाल ही में विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम का गठन किया है और इसके बाद उनके सक्रिय राजनीति में उतरने की चर्चा तेज हो गई है।
(Jana Nayagan Movie) क्या है पूरा विवाद
फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज 9 जनवरी 2026 को प्रस्तावित थी। दिसंबर 2025 में CBFC चेन्नई रीजनल ऑफिस की एग्जामिनिंग कमेटी ने कुछ कट्स के साथ फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट देने की सिफारिश की थी, जिसे निर्माता ने स्वीकार कर लिया था।
हालांकि, 6 जनवरी को CBFC चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने एक शिकायत के आधार पर फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेज दिया। यह शिकायत एग्जामिनिंग कमेटी के एक सदस्य द्वारा की गई थी, जिसमें फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सेना के चित्रण पर आपत्ति जताई गई।
इसे भी पढ़ें : Balod Dog Bite Cases : कुत्तों के आतंक से परेशान छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोग, एक दिन में 16 हमले
फिल्म (Jana Nayagan Movie) से जुड़ा यह विवाद अब सेंसरशिप प्रक्रिया, CBFC नियमों और रिलीज टाइमलाइन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। यदि सुप्रीम कोर्ट से निर्माताओं को राहत मिलती है, तो फिल्म के जल्द रिलीज होने का रास्ता साफ हो सकता है। विजय के प्रशंसक इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ‘जन नायगन’ को उनके फिल्मी करियर का अंतिम अध्याय माना जा रहा है।










