Inflation Calculator: आज से 20 साल पहले 3000 रुपये महीने में एक परिवार आराम से गुजारा कर लेता था। आज 30,000 रुपये महीने भी कम पड़ जाते हैं। इसके पीछे वजह है महंगाई का बढ़ना। महंगाई से समय के साथ पैसों की बाइंग कैपेसिटी कम होती जाती है। पहले रिश्तेदार बच्चों को 5-10 रुपये (Inflation Calculator) देकर खुश कर देते थे, लेकिन आज 100 रुपये भी कम लगते हैं।
इसे भी पढ़ें : Post Office RD Calculator : हर महीने 6000 रुपये जमा करें, 10 साल में बनेगा 10 लाख रुपये का फंड – जानें पूरा कैलकुलेशन
भविष्य की योजनाएं बनाते समय रखें ध्यान
जब हम पैसों से जुड़ी भविष्य की योजनाएं बनाते हैं, तो हमें महंगाई का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जैसे मान लीजिए आपको 10 साल बाद अपने घर के ऊपर एक मंजिल और बनानी है और आप इसके लिए सेविंग करना चाहते हैं। तो आप कितने रुपये बचाने का टार्गेट लेकर चलेंगे? अगर आज यह कंस्ट्रक्शन 15 लाख रुपये में होता है, तो क्या आप 10 बाद 15 लाख रुपये जमा होने के टार्गेट के हिसाब से सेविंग करेंगे?
आपने ऐसा किया तो आप बुरी तरह फंस सकते हैं। आपको महंगाई का भी ध्यान रखना होगा। 10 साल बाद बिल्डिंग मटेरियल काफी महंगा हो जाएगा। उस समय आपको कंस्ट्रक्शन के लिए 15 लाख से कहीं ज्यादा रुपयों की जरूरत पड़ेगी। (Inflation Calculator) यही सच्चाई सामने लाता है।
इसे भी पढ़ें : Pension Rules : अब सतर्कता मंजूरी न होने पर भी पेंशन नहीं अटकेगी, सरकार ने दिए नए आदेश
(Inflation Calculator) आज के 1 लाख रुपये की कीमत 20 साल बाद क्या रह जाएगी
5 लाख रुपये की 10 साल बाद वैल्यू
आप आज 5 लाख रुपये में जो सामान या सेवाएं खरीद सकते हैं, उसके लिए आपको 10 साल बाद करीब 8,95,424 रुपये देने होंगे। यानी 3,95,424 रुपये ज्यादा देने होंगे। इस कैलकुलेशन में महंगाई दर 6 फीसदी रखी गई है। यानी आपको 10 साल बाद कोई ऐसा काम करना है, जिसमें आज 5 लाख रुपये खर्च होते हैं, तो इसके लिए आपको 8,95,424 रुपये जुटाने का लक्ष्य रखना होगा।
इसे भी पढ़ें : Raigarh trailer theft :-जिंदल पार्किंग से चोरी ट्रेलर बरामद, कोतरारोड़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई नाबालिग समेत दो को पकड़ा
20 और 25 साल बाद वैल्यू
आज अगर कोई सामान या सर्विस 5 लाख रुपये की आती है, तो 20 साल बाद आपको इसी सामान या सर्विस के लिए 16,03,568 रुपये देने पड़ सकते हैं। इसी तरह 25 साल बाद यह वैल्यू 21,45,935 रुपये निकलकर आती है। अब आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि (Inflation Calculator) कैसे दिखाता है कि महंगाई समय के साथ पैसों की असली कीमत को घटाती है।







