India vs England 4th Test : मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच (India vs England Test) ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन यह मैच भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास और यादगार बन गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन ठोककर भारत के सामने 311 रन की भारी बढ़त रखी थी।
जवाब में भारतीय टीम (India vs England Test) को पहले ही ओवर में दो बड़े झटके लगे थे, जिससे पारी हारने का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन केएल राहुल और शुभमन गिल की 188 रन की जबरदस्त साझेदारी ने टीम को संभाला और फिर जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जुझारू और आक्रामक पारियों ने इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद शतक जड़े और 203 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला।
पांचवें और अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बना लिए थे। रवींद्र जडेजा ने 107 रन पर नाबाद रहते हुए शानदार पारी खेली, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी नाबाद 101 रन बनाए।
गौरतलब है कि इंग्लैंड (India vs England Test) ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए थे, जिससे उसे भारत पर 311 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। हालांकि इस मुकाबले के ड्रॉ रहने के बाद भी भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में भारत का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अब भी अधूरा ही रहेगा, क्योंकि अगर भारत अंतिम मैच जीत भी जाता है तो सीरीज केवल बराबरी पर खत्म होगी।
भारत की दूसरी पारी का पूरा हाल
भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दोनों को पहले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने आउट कर दिया। शुरुआती दो झटकों के बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला। शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक जड़ा, जबकि केएल राहुल दुर्भाग्यवश शतक से चूक गए। इनके आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला और शानदार साझेदारी की।
(India vs England Test) इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जो रूट ने शानदार 150 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 248 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके लगाए। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों में 141 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जैक क्राउली (84 रन), बेन डकेट (94 रन) और ओली पोप ने भी उपयोगी अर्धशतक जमाए।
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वहीं वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं। अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।