India vs West Indies 1st Test Match : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ (IND vs WI Test) का पहला मुकाबला गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत के नाम रहा। विंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए। केएल राहुल शानदार अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके, वहीं वॉशिंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली।
इसे भी पढ़ें : Inter Departmental Cricket Competition : बरमकेला टीचर्स ने जीता अंतर विभागीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
भारत की पारी की शुरुआत
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट (IND vs WI Test) के लिए 68 रन जोड़े। जायसवाल 36 रन बनाकर आउट हुए जबकि साई सुदर्शन केवल 7 रन बना पाए। इसके बाद राहुल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दिन का खेल खत्म होने तक भारत केवल 41 रन पीछे था और मैच पर पूरी तरह से पकड़ मजबूत कर चुका था।
वेस्टइंडीज की पारी ढही
विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 12 रन पर पहला झटका लग गया, जब तेजनारायण चंद्रपॉल बिना खाता खोले (IND vs WI Test) आउट हुए। इसके बाद जॉन कैम्पबेल भी 8 रन बनाकर चलते बने। सिराज ने फिर लगातार दो और विकेट चटकाए। लंच से पहले कुलदीप यादव ने शाई होप को आउट कर विंडीज को पांचवां झटका दिया। इसके बाद सुंदर और बुमराह ने मिलकर बाकी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया और पूरी टीम 162 पर ढेर हो गई।
इसे भी पढ़ें : Shubman Gill : ब्रेडमैन, गावस्कर और कोहली के रिकॉर्ड पर नजर! लॉर्ड्स में इतिहास रचने उतरेंगे शुभमन गिल
भारत की प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI
तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर) (IND vs WI Test), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स।
इसे भी पढ़ें : Crime news :-विवाहिता आत्महत्या मामले में चक्रधरनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई, दुष्प्रेरण के आरोप में पति समेत चार ससुराली जेल भेजे गए
भारत बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड
अब तक दोनों टीमों के बीच 100 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें भारत (IND vs WI Test) ने 23 और वेस्टइंडीज ने 30 जीते हैं। 47 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। खास बात यह है कि वेस्टइंडीज ने मई 2002 के बाद से भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।







