Saturday, November 23, 2024
HomeखेलIND Vs BAN 2nd T20 Match : बांग्लादेश की आज दिल्ली में...

IND Vs BAN 2nd T20 Match : बांग्लादेश की आज दिल्ली में होगी ‘फजीहत’, सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम

India Vs Bangladesh 2nd T20 Match: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, लेकिन यहां उसकी हमेशा की तरह ही फजीहत हो रही है. भारतीय टीम (IND Vs BAN 2nd T20 Match) ने सबसे पहले मेहमान टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इसके बाद अब टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ करने की ओर अग्रसर हैं.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में बांग्लादेश (IND Vs BAN 2nd T20 Match) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसका दूसरा मुकाबला आज (9 अक्टूबर) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया, जिसमें 11.5 ओवरों में ही बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था. मैच में बांग्लादेश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन ही बना सकी थी. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.

भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं, आखिरी मुकाबला (मौजूदा सीरीज से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था.

15 सालों के दरमियान दोनों देशों के बीच 15 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली है.

टी20 सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड (IND Vs BAN 2nd T20 Match)

बांग्लादेश टीम : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन.

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.