Tuesday, December 3, 2024
HomeमनोरंजनNargis Fakhri Photos : अमेरिकन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन...

Nargis Fakhri Photos : अमेरिकन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन फिल्में, प्यार में मिला धोखा

Nargis Fakhri Bold Photos : नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri Photos) बॉलीवुड की जानी मानी मुस्लिम एक्ट्रेस हैं. वह अमेरिकन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. उनका नाम उदय चोपड़ा के साथ जुड़ा है. ‘रॉकस्टार’ से लेकर ‘मैं तेरा हीरो’ तक, एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में अपने पूरे सफर के दौरान कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं. ‘रॉकस्टार’ गर्ल ने ‘मद्रास कैफे’, ‘अजहर’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी कुछ फिल्मों में कई रोल्स में अभिनय का जलवा बिखेरा है.नरगिस फाखरीनरगिस फाखरी बॉलीवुड की जानी मानी मु्स्लिम एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कम वक्त में ही इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है.नरगिस फाखरीनरगिस फाखरी (Nargis Fakhri Photos) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह यहां कई बेहतरीन फोटो शेयर करती रहती हैं.सोशल मीडियानरगिस फाखरी 20 अक्टूबर 1979 को अमेरिका में पैदा हुईं. उनके पिता पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थेरोमांटिकनरगिस फाखरी ने मॉडल के तौर पर 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत की. उन्होंने अमेरिका काफी नाम कमाया.थ्रिलरनरगिस फाखरी साल 2009 में किंगफिशर कैलेंडर में नजर आईं. इसके बाद से वह बहुत मकबूल हुईं. यहीं से डायरेक्टर इम्तियाज अली ने उन्हें जाना.फनी मिल्मेंनरगिस फाखरी ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म के लिए नरगिस को फिल्मफेयर अवार्ड मिला.पिताबॉलीवु में कामनरगिस फाखरी (Nargis Fakhri Photos) ने लंबे वक्त तक बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा को डेट किया, लेकिन उदय चोपड़ा ने फाखरी से शादी करने से मना कर दिया.

प्यार में धोखानरगिस फाखरी ने ‘मद्रास कैफे’ में एक्टिंग की है. इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम हैं. इस फिल्म को सुजीत सरकार ने जायरेक्ट किया है.सोशल मीडियानरगिस फाखरी ने ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘किक’, ‘स्पाई’, ‘अजहर’ ‘हाउसफुल 3’ और ‘ढिशूम’ जैसी फिल्मों में काम किया.पाकिस्तानी पिता

करियर

 

मशहूरपहली फिल्म

 

बॉलीवु में काम

 

प्यार में धोखा