Tuesday, December 3, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजIAS Transfer : प्रदेश में 8 आईएएस अफसरों का फेरबदल, 7 साल...

IAS Transfer : प्रदेश में 8 आईएएस अफसरों का फेरबदल, 7 साल छत्तीसगढ़ लौटे कटारिया का इंतजार बढ़ा….

CG Transfer : राज्य शासन ने फिर से आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल (IAS Transfer) किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसमें 8 अफसरों के विभागों में आंशिक फेरबदल किया है।

जारी आदेश के अनुसार आईएएस अविनाश चंपावत को वर्तमान विभागों के प्रभार के साथ-साथ सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह अन्बलगन पी से सचिव धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व विभाग तथा सचिव सामान्य प्रशासन से हटाकर उन्हें सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा शेष प्रभार यथावत रहेगा।

इन आईएएस के विभाग में भी फेरबदल (IAS Transfer)
टोपेश्वर वर्मा को सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर को सदस्य राजस्व मंडल बिलासपुर पर पदस्थ करते हुए अध्यक्ष-राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
केडी कुंजाम को वर्तमान प्रभार के साथ विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सहित धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं संचालक मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रमेश कुमार शर्मा को सिर्फ प्रबंध संचालक मार्कफेड का जिम्मा सौंपा गया है। जितेंद्र कुमार शुक्ला को वर्तमान प्रभार के साथ प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

विनीत नंदनवार संचालक भू-अभिलेख के साथ संयुक्त सचिव जन शिकायत एवं निवारण विभाग का सौंपा गया है।

डॉ. फरिहा आलम को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ उप सचिव श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अमित कटारियों को अब तक नहीं मिला विभाग

सेंट्रल डेप्यूटेशन से आईएएस अमित कटारिया पिछले महीने छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। 2004 बैच के अमित कटारिया रायपुर, बस्तर में अहम पदों पर थे। 2017 से वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। करीब 7 सालों से छत्तीसगढ़ से बाहर रहे कटारिया ने पिछले महीने मंत्रालय में अपनी जॉइनिंग दे दी, लेकिन उन्हें अब तक कोई विभाग नहीं मिला है।

जबकि रोहित यादव, अविनाश चंपावत जैसे अन्य अधिकारियों को विभाग मिला है। पिछले एक महीने के भीतर छत्तीसगढ़ शासन ने दो बार आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया, लेकिन कटारिया को एक भी विभाग अब तक नहीं मिला है।

 

IAS Transfer