Hardik Pandya Record :  धर्मशाला टी20 में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, बने इस खास क्लब का हिस्सा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह यह अचीवमेंट हासिल कर चुके हैं।

By admin
2 Min Read
Hardik Pandya Record

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला गया।  इस मुकाबले में (Hardik Pandya Record) हार्दिक पांड्या ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अर्शदीप सिंह (109) और जसप्रीत बुमराह (101) यह अचीवमेंट हासिल कर चुके हैं। हार्दिक ने पारी के 7वें ओवर की अंतिम बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

इसके अलावा हार्दिक (Hardik Pandya Record) टी20 क्रिकेट में 1 हजार रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए हैं। उनसे पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/2000209588638126468

(Hardik Pandya Record) 100 छक्के भी पूरे किए

इस सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Record) ने टी20 में अपने 100 छक्के भी पूरे किए थे. वो रोहित-कोहली के क्लब में शामिल हुए थे. भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पास है. उन्होंने 205 छक्के लगाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सूर्या आते हैं जिन्होंने 155 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली 124 छक्के लगा चुके हैं. अब इस लिस्ट में अगला नंबर हार्दिक का है. जिनके नाम 100 से ज्यादा छक्के हैं. केएल राहुल के 99 छक्के हैं.

Image

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading