Gariaband Placement Camp : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 519 निजी पदों पर होगी सीधी भर्ती

By admin
3 Min Read
Gariaband Placement Camp

Gariaband Job News : गरियाबंद जिले में रोजगार (Gariaband Placement Camp) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर के दिशा-निर्देशों के तहत जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 16 जनवरी 2026 को रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प जिला रोजगार कार्यालय परिसर, गरियाबंद में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।

इसे भी पढ़ें : Employment was generated through plantation in Bijna Gram Panchayat- ग्राम पंचायत बिजना में वृक्षारोपण से मिला रोजगार, 707 मानव दिवस का हुआ सृजन

इस रोजगार कैम्प (Gariaband Placement Camp) का उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें बाहर पलायन न करना पड़े और स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सके। कैम्प में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस, आर्य नगर कोहका भिलाई तथा स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर प्रमुख हैं।

इन कंपनियों के माध्यम से कुल 519 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, श्रमिक, फील्ड ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, वेल्डर, फिटर, पेंटर, क्रेन ऑपरेटर जैसे तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पद शामिल हैं। यह रोजगार कैम्प (Gariaband Placement Camp) उन युवाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी रहेगा, जो न्यूनतम योग्यता के आधार पर निजी क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें : AUS VS ENG 5th Test : पांचवें एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार कैम्प (Gariaband Placement Camp) में 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय पर अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता संबंधी दस्तावेज (मूल व छायाप्रति) लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि शासन की मंशा युवाओं को कौशल आधारित रोजगार से जोड़ने की है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को निजी संस्थानों में कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके आर्थिक और सामाजिक स्तर में सुधार होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय गरियाबंद के दूरभाष क्रमांक 07706-241269 अथवा मोबाइल नंबर +91-9329559607 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading