क्राइम

Accident : सड़क हादसे में आबकारी अधिकारी की मौत

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार काे हुए एक भीषण सड़क हादसे (Accident) में आबकरी अधिकारी की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। हादसा आज दोपहर रायपुर- बिलासपुर रोड में हिर्री थाना क्षेत्र में हुआ। कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में विष्णु साहू (31) जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। 3 महीने पहले ही कोटा में उनकी पोस्टिंग हुई थी। वह अपनी पत्नी भूमिका साहू (30) के साथ शनिवार दोपहर को रायपुर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान आबकारी अफसर खुद कार ड्राइव कर रहे थे।

आबकारी अधिकारी विष्णु साहू की 3 महीने पहले ही कोटा में पोस्टिंग हुई थी।

टोल प्लाजा के पहले हादसा : बताया जा रहा है कि अभी उनकी गाड़ी भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले तालागांव पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित (Accident) हो गई और खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बुरी तरह घायल दोनों पति-पत्नी को सरगांव अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अधिकारी को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उनकी पत्नी का उपचार जारी है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

अस्पताल में हुई मौत, पत्नी रायपुर रेफर : हिर्री पुलिस ने बताया कि हादसे (Accident) की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस दौरान उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, आबकारी अधिकारी की मौत हो गई। उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button