Eng Vs Ind leeds Test : लीड्स टेस्ट (ENG vs IND Test 1) का पहला दिन भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार बन गया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ है और टीम इंडिया 2.0 ने नए युग की धमाकेदार शुरुआत की।
शुक्रवार से शुरू हुए लीड्स टेस्ट (ENG vs IND Test 1) में सवाल यही था कि क्या ये नई भारतीय टीम इंग्लैंड की अनुभवी बॉलिंग अटैक का सामना कर पाएगी। लेकिन पहले दिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर यह साबित कर दिया कि भविष्य भी उज्जवल है। यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (127 नाबाद) और ऋषभ पंत (65 नाबाद) की पारियों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जिससे भारतीय खेमे में थोड़ी मायूसी छा गई। कप्तान शुभमन गिल भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि यहां खेले गए पिछले छह टेस्ट में जो टीम पहले गेंदबाजी की, वही विजेता रही है। चौथी पारी में बड़े लक्ष्य भी सफलतापूर्वक चेज हुए हैं—322, 359, 296 और 251 रन तक।
लेकिन इन सारे आँकड़ों को दरकिनार कर भारतीय टीम ने पहले दिन 85 ओवर में 322 रन ठोक डाले। रन रेट रहा 4.22 का। यशस्वी जायसवाल ने एक और शतक लगाकर इंग्लैंड के खिलाफ अपना रिकॉर्ड और पुख्ता किया। शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट की शुरुआत ही शतक से की। दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारत की पकड़ मजबूत की।
सबसे बड़ी बात रही ऋषभ पंत की आक्रामक पारी। उन्होंने 65 रनों की नाबाद पारी खेली और गिल के साथ 138 रनों की साझेदारी कर डाली। यह साझेदारी दूसरे दिन मैच का रुख तय कर सकती है। अगर यह जोड़ी टिक गई, तो भारत 500 के पार भी स्कोर कर सकता है और इंग्लैंड को दबाव में ला सकता है।
जायसवाल बोले – हर पल का आनंद लिया ENG vs IND Test 1
खेल खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा, “हमने बहुत अच्छा खेला और मैदान में गर्मी का मजा लिया। हाल के अभ्यास मैचों ने काफी मदद की। मैं खुद पर भरोसा रखता हूं, गेंद को देखो और खेलो, बस यही सोचा। गिल ने समझदारी से बैटिंग की और हम एक-दूसरे को बैक करते रहे।”
𝗥𝗮𝘄 𝗘𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
Straight from the #TeamIndia Dressing Room after the end of an exciting Day 1 at Headingley#ENGvIND pic.twitter.com/oj4kWMSbeW
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025