Dondi Beo Suspended : BEO जयसिंह भारद्वाज सस्पेंड, युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी उजागर

Teacher Rationalization Scam : बालोद के डौण्डी (Dondi Beo Suspended) विकासखंड में शिक्षा अधिकारी जयसिंह भारद्वाज को शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में गंभीर अनियमितताओं पर निलंबित किया गया। जांच में परिवीक्षा शिक्षिका और एकमात्र गणित शिक्षक को गलत तरीके से अतिशेष घोषित करने की पुष्टि हुई है।

By admin
2 Min Read
Dondi Beo Suspended

Chhattisgarh Education News : बालोद जिले के डौण्डी (Dondi Beo Suspended) विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह भारद्वाज को शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization) में गंभीर अनियमितताएं बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई संभागायुक्त दुर्ग द्वारा जिला स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई।

जांच में सामने आया कि भारद्वाज ने कई शिक्षकों को नियमों के विरुद्ध ‘अतिशेष’ घोषित किया। उदाहरण के तौर पर, परिवीक्षा अवधि में कार्यरत शिक्षिका रीता गरेवाल को गलत तरीके से अतिशेष घोषित किया गया। इसी तरह गणित विषय के इकलौते शिक्षक नूतन कुमार साहू को भी अतिरिक्त मान लिया गया, जबकि स्कूल में गणित शिक्षक की जरूरत थी।

पूर्व माध्यमिक शाला साल्हे, धुरवाटोला और पूत्तरवाही में विषय चयन और स्टाफिंग में भी गंभीर त्रुटियां पाई गईं। रिपोर्ट के अनुसार, भारद्वाज ने प्रशासनिक स्वेच्छाचारिता और लापरवाही बरती। इस आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के तहत निलंबन (Dondi Beo Suspended) की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बालोद रहेगा।

युक्तियुक्तकरण में लापरवाही, (Dondi Beo Suspended)

डौण्डी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह भारद्वाज को शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जांच में सामने आया कि उन्होंने नियमों के विरुद्ध कई शिक्षकों को अतिशेष घोषित किया, जिसमें परिवीक्षा अवधि की शिक्षिका और एकमात्र गणित शिक्षक शामिल हैं। संभागायुक्त दुर्ग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर यह सख्त कार्रवाई की है। अब उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बालोद होगा।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading