राजनीति

Congress Bhavan : नतीजे आने के पहले ही कांग्रेस में कलह शुरू, बैठक के दौरान जोरदार हंगामा

Big Meeting With Candidates At Congress Bhavan Raipur : कल ही प्रदेश के 22 जिलों के 70 विधानसभाओं में वोटिंग हुई है। इसके पहले 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ था। अब इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इसके पहले ही कांग्रेस में कलह (Congress Bhavan) शुरू हो चुकी है। आज शनिवार को रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रत्याशियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ।

दरअसल, केशकाल विधानसभा से संतराम नेताम के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन पर भितरघात करने और विरोधियों से पैसे लेकर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता राजीव भवन के अंदर प्रत्याशियों का वन टू वन चर्चा कर रहे थे इस दौरान दफ्तर के परिसर में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। बाकी प्रत्याशियों के साथ ही संतराम नेताम के समर्थक भी नारेबाजी (Congress Bhavan) कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को कांग्रेस नेता मलकीत सिंह गैंदू ने नारेबाजी से रोका तो भड़क उठे।

बताया जा रहा है संतराम नेताम के समर्थक नारेबाजी (Congress Bhavan) कर रहे थे। जिस पर मलकीत सिंह गैंदू से उन्हें नारेबाजी करने से रोका तो समर्थक नाराज हो गए और बहस करने लगे। संतराम और मलकीत सिंह गैंदू के बीच भी जमकर बहस होने लगे। नेताम समर्थकों ने सामूहिक इस्तीफ ा देने की बात भी कही। इसके बाद मलकीत सिंह गेंदू संतराम नेताम को राजीव भवन के अंदर लेकर गए।

दरअसल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेशाध्यक्ष दीपज बैज ने प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक की है। सभी प्रत्याशियों से वन टू वन कर सभी 90 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति और मतदान को लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि सीटों पर कांग्रेस की स्थिति क्या है? सीटों पर मतदान का जो प्रतिशत है उसका क्या असर होगा? सभी विषयों को लेकर विस्तार से बातचीत हुई है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button