राजनीति

Congress Announced Observers : कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का किया ऐलान, छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी इन्हें मिली

Chhattisgarh News : इस साल के अंत में तीन बड़े राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस ने इन राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच सोमवार को कांग्रेस ने इन राज्यों में अपने पर्यवेक्षकों (Congress Announced Observers) की नियुक्ति की।

इस मौके पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश, मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान, प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ और दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि राजस्थान के लिए शशिकांत सैंथिल को पर्यवेक्षक, मध्यप्रदेश के लिए चंद्रकांत हंडोरे, छत्तीसगढ़ के लिए मीनाक्षी नटराजन, तेलगांना के लिए श्रीवेल्ला और मिजोरम के लिए सचिन राव ऑब्जर्वर (Congress Announced Observers) बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए उत्तराखंड के सीनियर लीडिर प्रीतम सिंह को राज्य का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। वहीं, एमपी के मंदसौर से पूर्व सांसद रही मीनाक्षी नटराजन को ऑब्जर्वर (Congress Announced Observers)नियुक्त किया गया है। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हाल ही में सत्ता और संगठन में भी बदलाव किया था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। प्रीमत सिंह उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रीतम सिंह उत्तराखंड की चकराता विधानसभा सीट से विधायक हैं। वो छठी बार विधायक चुने गए हैं। वहीं, मीनाक्षी नटराजन मंदसौर लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं। मीनाक्षी नटराजन को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। मीनाक्षी नटराजन के पास लंबे समय से कोई पद नहीं था।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button