CM Vishnu Deo : जमानत पर घूम रहे भ्रष्टाचारी सड़क पर नौटंकी कर रहे हैं : सीएम विष्णु देव साय”

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo) ने नेशनल हेराल्ड घोटाले पर कांग्रेस और गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “करप्शन और कांग्रेस अब अलग-अलग शब्द नहीं रहे, बल्कि एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं।”
मुख्यमंत्री साय (CM Vishnu Deo) ने तीखे शब्दों में कहा कि जिस तरह से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर कांग्रेस नेताओं की गहरी संलिप्तता को उजागर किया है, उससे कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
CM साय ने कहा कि “जिनके दामन पर दाग हैं, वही आज सड़कों पर ड्रामा कर रहे हैं। अगर गांधी परिवार के पास सफाई में कुछ होता, तो वे कोर्ट में लड़ते, न कि भीड़ के बल पर कानून को ठेंगा दिखाने की कोशिश करते।”
साय (CM Vishnu Deo) ने जोर देकर कहा कि गांधी परिवार को यह समझना चाहिए कि भारत में कानून सर्वोपरि है, और कोई भी इससे ऊपर नहीं। उन्होंने कहा, “नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार जमानत पर है, और अब उन्हें कानून का सामना करना चाहिए, न कि सस्ती राजनीति के जरिए सहानुभूति बटोरने का प्रयास करना चाहिए।”
मुख्यमंत्री (CM Vishnu Deo) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एजेंसियों की जांच में रोड़े अटकाना और जनता को गुमराह करना उनकी आदत बन गई है, लेकिन अब देश की जनता सब कुछ समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि न्याय का रास्ता तय होगा और दोषियों को उनके अपराधों की सजा जरूर मिलेगी।