CM Choupal : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में लगेगी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की चौपाल!

2 Min Read
CM Choupal

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में 5 मई से ‘सुशासन तिहार’(CM Choupal) के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आकस्मिक और गोपनीय दौरे पर निकल रहे हैं। वे किसी भी जिले या गांव में बिना पूर्व सूचना के पहुंच सकते हैं।

गुरुवार को नक्सल प्रभावित बस्तर, दंतेवाड़ा जिले के दौरे के बाद आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) का हेलीकाप्टर राजनांदंगांव जिले में लैंड (CM Choupal) हो सकता है। दरअसल, सीएम के कार्यक्रम को लेकर कोई प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है, लेकिन मोतीपुर गांव में इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

बिना पूर्व सूचना के राजनांदगांव जिले के मोतीपुर में सुशासन चौपाल लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दोपहर 12 बजे सीएम साय के आने की सूचना है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह के दौरे को लेकर प्रोटोकाल जारी हुआ है। वे आज 16 मई को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सुबह 11 बजे स्पीकर हाऊस शंकर नगर रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर पालिक निगम राजनांदगांव के मोतीपुर (CM Choupal) में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 2 बजे मोतीपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचेगें एवं समय आरक्षित रहेगा। वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में रात्रि विश्राम करेंगे।

 

विस अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए सीएम के जन चौपाल (CM Choupal) लगाने की भी चर्चा है। इसके लिए राजनांदगांव जिला प्रशासन ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। सीएम चौपाल में ग्रामीण मुख्यमंत्री से सीधे संवाद कर सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मोतीपुर और राजनांदगांव की जनता के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दे सकते हैं।

 

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading