Wednesday, September 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Weather Rainfall : सावन के बाद लगी भादो की झड़ी, पानी...

Chhattisgarh Weather Rainfall : सावन के बाद लगी भादो की झड़ी, पानी से सराबोर हुई सड़कें, 4 राज्यों से छत्तीसगढ़ का संपर्क टूटा

Chhattisgarh Weather News : पोले के बाद बारिश का असर कम होता है, ऐसा माना जाता है, लेकिन रविवार से शुरू हुई बारिश (Chhattisgarh Weather Rainfall) की झड़ी मंगलवार दिन भर जारी रही। सावन के बाद भादों की इस झड़ी से शहर पानी-पानी हो गया।

लगातार हो रही बारिश के कारण इधर-उधर पानी ही पानी नजर आ रहा है। भादों की झड़ी ने गणेशोत्सव में मौसम ठंडा-ठंडा कूल-कूल कर दिया है, जबकि पिछले सप्ताह धूप चुभने लगी थी। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।

प्रदेश के रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में रात से ही बारिश लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 4% ज्यादा पानी बरस चुका है। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मूसलाधार बारिश (Chhattisgarh Weather Rainfall) का दौर शुरू हो गया है। रायपुर सहित कई जिलों में बारिश जारी है। इसके चलते रायपुर के कई इलाके डूब गए हैं और 3 मकान ढह गए।

जलभराव पर भाजपा ने कहा है कि तो थोड़े से पानी में शहर डूब रहा है, निगम की कोई व्यवस्था नहीं है, महापौर को जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार को) भी 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है

धमतरी स्थित गंगरेल डैम के 9 गेट खोले गए।

सुकमा, बीजापुर जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं। सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर है। सुकमा में NH-30 और बीजापुर में NH-63 पर पानी भर गया है। छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से संपर्क टूट गया है।

तस्वीर उदंती सीता नदी अभयारण्य क्षेत्र के करलाझर और नागेश ग्राम के कच्चे मार्ग के बीच पड़ने वाले बरसाती नाले की है। ग्रामीणों के सहारे स्कूटी को पार कराया जा रहा है।

बालोद और सुकमा में बारिश के चलते कई मकान गिर गए हैं। सुकमा में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। राजनांदगांव-खैरागढ़ का संपर्क टूट गया है। दूसरी ओर बिजली गिरने से फिर 2 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग में भी एक युवक उफनते नाले में बह गया।

24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट : मुंगेली, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में अति भारी बारिश की संभावना।

यलो अलर्ट : दुर्ग, बेमेतरा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बीजापुर जिलों में भारी बारिश का की संभावना जताई गई है।