Wednesday, October 9, 2024
Homeशिक्षाSchools Closed : दशहरा-दीपावली पर स्कूल कालेजों में 6-6 दिन का अवकाश...

Schools Closed : दशहरा-दीपावली पर स्कूल कालेजों में 6-6 दिन का अवकाश घोषित

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में इस बार शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को त्योहार और शीतकाल के साथ ही ग्रीष्मकालीन छुट‌्टियां (Schools Closed) लंबी मिलने वाली हैं। शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए छुटि्टयों की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार, स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में कुल 64 दिन छुट्टियां रहेंगी।

इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षा विभाग को अवकाश घोषणा का पत्र भेज दिया है। आदेश के मुताबिक छुट्टियों (Schools Closed) की लिस्ट में पहले दशहरा अवकाश है, जिसमें 6 दिन छुट्टी है। इसके अलावा दीपावली और शीत कालीन अवकाश भी 6-6 दिन का होगा। वहीं ग्रीष्म कालीन अवकाश कुल 46 दिन का रखा गया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने दशहरा अवकाश 7 से 12 अक्टूबर तक घोषित किया है। 6 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को रविवार है। ऐसे में दशहरा पर 8 दिन की छुट्‌टी मिलेगी। ऐसे ही दीपावली पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छुट्‌टी घोषित है, लेकिन 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को रविवार है।

इसी तरह शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक घोषित किया गया है। 23 दिसंबर और 29 दिसंबर को रविवार होने के चलते 8 दिन की छुट्‌टी मिलेगी। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेगा।

आधा सितंबर बीता, हॉलिडे की लंबी लिस्ट

14 सितंबर- दूसरा शनिवार है। साथ ही कर्मा पूजा, ओणम पर्व भी है।
15 सितंबर- रविवार
16 सितंबर- ईद-ए-मिलाद, अवकाश घोषित किया गया है।
17 सितंबर- विश्वकर्मा पूजा, कई उद्योग और व्यापारिक संस्थान काम बंद रखते हैं।
28 सितंबर- चौथा शनिवार
29 सितंबर- रविवार