Chhattisgarh Farmers Scheme : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के किसानों (Chhattisgarh Tractor Subsidy 2025) को बड़ी सौगात दी है। राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ट्रैक्टर और आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान (Subsidy) देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को चैम्प्स प्रणाली (CHAMPS Portal) के माध्यम से ट्रैक्टर और कृषि उपकरण सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
खेती को आधुनिक और किफायती बनाने की पहल
निगम अधिकारियों के अनुसार, योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों से सुसज्जित करना है ताकि खेती सरल, सस्ती और अधिक उत्पादक बन सके। महंगे ट्रैक्टर और यंत्रों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जाने से छोटे और सीमांत किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे खेती की लागत घटेगी और उत्पादकता में वृद्धि होगी।
9 अक्टूबर से शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन
ट्रैक्टर सब्सिडी (Chhattisgarh Tractor Subsidy 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक किसान CHAMPS पोर्टल (http://champs.cgstate.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की सुविधा सुबह 10 बजे से कार्यालयीन समय के दौरान उपलब्ध रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि चयनित किसानों को नियमानुसार अनुदान का लाभ दिया जाएगा और उन्हें निर्धारित प्रक्रिया के तहत ट्रैक्टर प्रदाय किए जाएंगे।
(Chhattisgarh Tractor Subsidy 2025) छोटे किसानों को प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि योजना के तहत विशेष रूप से छोटे, सीमांत और जरूरतमंद कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर जिले में कृषि यंत्रीकरण (Agricultural Mechanization) को बढ़ावा दिया जाए और किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जाएं।
(Chhattisgarh Tractor Subsidy 2025) योजना के मुख्य बिंदु
आवेदन प्रारंभ तिथि: 9 अक्टूबर 2025
पोर्टल: http://champs.cgstate.gov.in/
समय: सुबह 10 बजे से कार्यालयीन समय तक
लाभ: ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर अनुदान
लक्ष्य: छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना








