Raigarh news:-1 सितम्बर 2025 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के छठवें दिन मंच पर ऐसी प्रस्तुति हुई जिसने दर्शकों के हृदय को गहराई तक छू लिया। महज चार वर्ष रायगढ़ की नन्हीं बालिका ऋत्वी अग्रवाल ने अपने कथक नृत्य से सुर, ताल और लय का ऐसा अद्भुत संगम प्रस्तुत किया कि पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। ऋत्वी इस वर्ष के समारोह की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी हैं। महज तीन वर्ष की उम्र से ही वे रायगढ़ की प्रख्यात नृत्य प्रशिक्षिका तब्बू परवीन से कथक की विधिवत शिक्षा ले रही हैं। छोटी-सी उम्र में ही उनकी ऊर्जावान अभिव्यक्ति, सधी हुई भाव-भंगिमाएं और आत्मविश्वास से भरा मंचन उन्हें विशेष बनाता है। ऋत्वी को अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
ऋत्वी अग्रवाल, एनआर इस्पात के संस्थापक और समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल की प्रपौत्री, राजेश अग्रवाल की सुपौत्री और एनआर इस्पात के डायरेक्टर संजय अग्रवाल एवं श्रीमती चाहत अग्रवाल की सुपुत्री हैं। कला के प्रति उनकी लगन और परिवार का सांस्कृतिक समर्थन उन्हें विशेष बनाता है।छोटी उम्र में ही इस तरह के मंचीय कौशल और आत्मविश्वास के साथ ऋत्वी ने यह साबित कर दिया कि कला केवल उम्र की मोहताज नहीं होती। रायगढ़ की इस नन्हीं कलाकार की चमक आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों को छूने वाली है।