Tuesday, December 3, 2024
HomeकरियरCG Vyakhyata Counciling : व्याख्याता तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग 18 से

CG Vyakhyata Counciling : व्याख्याता तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग 18 से

CG Vyakhyata Online Counciling : शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में व्याख्याता पद के लिए अभ्यर्थियों की तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग (CG Vyakhyata Counciling) 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 20 सितम्बर को शाम 5 बजे तक होगी। यह काउंसिलिंग स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ में प्रारंभ की जा रही है। इस काउंसलिंग में व्यापम परीक्षा परिणाम के अनुसार व्याख्याता पद के कटऑफ रैंक की जानकारी विभाग के पोर्टल पर देखी जा सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।