CG Policemen Will Get Medals In Delhi : केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक की घोषणा कर दी है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित (CG Policemen Medals) किया जाएगा।
विशिष्ट सेवा के लिए 102 राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) में से 94 पुलिस सेवा, 4 अग्निशमन सेवा और 4 नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सेवा को प्रदान किए गए हैं। सराहनीय सेवा (एमएसएम) के लिए 753 पदकों में से 667 पुलिस सेवा को, 32 अग्निशमन सेवा को, 27 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा को और 27 सुधार सेवा को प्रदान किए गए हैं।
277 वीरता पदकों में से जम्मू-कश्मीर पुलिस के 72 कर्मियों, महाराष्ट्र के 18 पुलिसकर्मियों, छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों, झारखंड के 23 पुलिसकर्मियों, ओडिशा के 15 पुलिसकर्मियों, दिल्ली के 8 पुलिसकर्मियों, सीआरपीएफ के 65 पुलिसकर्मियों, एसएसबी से 21 कर्मियों को प्रदान किए गए हैं। शेष कर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से हैं।
छत्तीसगढ़ से विशिष्ट सेवा पदक के लिए डीआईजी केएल ध्रुव का चयन किया गया है। डीआईजी ध्रुव को इससे पहले 2014 और 2017 में गैलेंट्री अवार्ड भी मिल चुका है। साथ ही 2021 में उन्हें सराहनीय सेवा का मेडल भी मिल चुका है।
सराहनीय सेवा पदक के लिए 11 पुलिसकर्मियों (CG Policemen Medals) का भी चयन किया गया है। जिनमें कमांडेंट दुखू राम अचला, ASP नेहा पांडे, DSP येशेश्वरी येरेवार, सहायक कमांडेंट टीकाराम कुर्रे, सहायक प्लाटून कमांडर महेश शुक्ला, कंपनी कमांडर जेम्स लाकड़ा, SI (एम) ओम प्रकाश साहू, प्रधान आरक्षक उदय सिंह सिदार, सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार पाठक, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार साहू और हेड कांस्टेबल देवीशरण सिंह के नाम शामिल है।
इसके अलावा गैलेंट्री अवार्ड (GM) के लिए राज्य के 26 पुलिसकर्मियों (CG Policemen Medals) का चयन किया गया है। इनमें से 11 पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत अवार्ड दिया जायेगा। इनमे SI हेमन्त पटेल, निरीक्षक मालिक राम, एएसआई सुक्खू राम नाग, हेड कांस्टेबल संतोष चंदन, एसआई साकेत कुमार बंजारे, पुलिस कमांडर भुवन सिंह बोरा, एसआई संजय पाल, एसआई धर्म सिंह तुलावी, एसआई वीरेंद्र कंवर, एसआई पतिराम पोडियामी, पुलिस कमांडर दिलीप कुमार वासनिक है।
इसके अलावा हेड कांस्टेबल स्वर्गीय रमेश जुर्री, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रमेश कोरसा, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय सुभाष नायक, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रामदास कोर्राम, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय जगतराम कंवर, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय सुख सिंह, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय रमाशंकर सिंह, कॉन्स्टेबल स्वर्गीय शंकर नाग, सहा. कॉन्स्टेबल स्वर्गीय किशोर एंड्रिक, सहा. कॉन्स्टेबल स्वर्गीय संकूराम सोढ़ी, सहा. कॉन्स्टेबल स्वर्गीय बोसाराम कार्तमी, एसआई धर्म सिंह तुलावी, हेड कांस्टेबल शिव कुमार रामटेके, कॉन्स्टेबल छनु राम पोयाम और कॉन्स्टेबल गौतम कोरसा शामिल है।