Chhattisgarh Heavy Rain Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून (CG Heavy Rain Alert) फिर एक बार सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा बुधवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा (Heavy Rain) की संभावना जताई गई है। खासकर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में इसका असर अधिक देखा जा सकता है।
जिन जिलों में भारी बारिश (CG Heavy Rain Alert) की चेतावनी दी गई है, उनमें बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कवर्धा (कबीरधाम), कोरबा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ प्रमुख हैं।
बिजली चमकने व तेज हवा चलने की संभावना CG Heavy Rain Alert
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और मध्य प्रदेश की ओर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश (CG Heavy Rain Alert) हो सकती है। इन क्षेत्रों में 20 से 30 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज हो सकती है, साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और तेज़ हवा चलने की भी संभावना है।
प्रशासन ने संभावित जलभराव, पेड़ों के गिरने और सड़क संपर्क बाधित होने की स्थितियों को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर निचले इलाकों और नदी-नालों के किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
नगर निगम, तहसील प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और मौसम से संबंधित अपडेट पर ध्यान दें।
ये भी पढ़े : ACB Trap Balrampur : सीमांकन के नाम पर 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया, ACB की टीम ने तहसील कार्यालय में दबोचा