Friday, October 11, 2024
Homeशिक्षाCG Board Exam : 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार...

CG Board Exam : 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, आदेश जारी

CG Board Exam News : अब छत्तीसगढ़ में साल में दो बार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा (CG Board Exam) होगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक पहली परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी परीक्षा जून-जुलाई में होगी। पहली परीक्षा के लिए पंजीयन कराने वाले छात्र ही दूसरी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। हालांकि छात्रों को दोनों बार परीक्षा फार्म भरना होगा।

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की इसी शिक्षा सत्र से दो बार परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। जारी आदेश के मुताबिक पहली परीक्षा मार्च और दूसरी परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी ही दूसरी परीक्षा के लिए पात्र होंगे। विषय परिवर्तन मान्य नहीं होगा।

पहली परीक्षा के बाद दूसरी परीक्षा के लिए पुन: आवेदन भरना होगा। दूसरी परीक्षा में पूरक, अनुत्तीर्ण, श्रेणी सुधार वाले सभी परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। दूसरी परीक्षा का परिणाम दोनों परीक्षाओं मे से विषयवार अधिक प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। इस व्यवस्था से 10वीं-12वीं के सात लाख परीक्षार्थियों को फायदा मिलेगा।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नई व्यवस्था लागू होने से छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। इस व्यवस्था से बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्रों का मानसिक तनाव कम होगा। इसमें कोर्स को अलग-अलग दो हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे छात्रों को फायदा होगा। बता दे की शिक्षण सत्र 2024-25 सिंगल बोर्ड परीक्षा का आखिरी सत्र होगा, इसके बाद बोर्ड परीक्षा को दो भागों में बांटा जाएगा।