राजनीति

Call Survey : वोटिंग होने के बाद अब घनघना रहे फोन, मतदाताओं से ले रहे फीडबैक

Chhattisgarh Election News : 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ मेें दूसरे चरण के तहत 22 जिलों के 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई। प्रदेश के 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोट (Call Survey) डाले गए थे। इस तरह प्रदेश के 90 विधानसभाओं में नई सरकार के लिए लोगों ने अपने मतदान की आहूति दे दी है। अब 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

इधर, भारत चुनाव आयोग द्वारा 30 नवंबर तक एक्जिट पोल पर रोक लगाई गई है। इसके पहले कई छोटी बड़ी मीडिया हाउसेस और राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी आम मतदाताओं से फीडबैक लिया जा रहा है ताकि 1 दिसंबर से एक्जिट पोल दिखाया जा सके।

इसके लिए अब मतदाताओं के मोबाइल फोन पर कंप्यूटाइज्ड फोन से सर्वे के लिए लगातार फोन आ रहे है और पूछा जा रहा है कि आपने अपने क्षेत्र के निर्वाचित कौन सी पार्टी को वोट डाली है। साथ ही दोनों प्रमुख पार्टी के लिए अलग अलग नंबर दबाने के लिए कहा जा रहा है।

इस बार विधानसभा चुनाव होने के बाद मतदाताओं के मोबाइल फोन पर लगातार फोन आने लगे हैं। चूंकि कंप्युटाइज्ड फोन (Call Survey) होने के कारण कोई ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं और फोन को पूरा सुनें काट दिया जा रहा है।

मतदाता भली भांति समझ रहे है कि यह चुनावी सर्वे के लिए फोन (Call Survey) है और एक बार फोन आने के बाद दिन में दो – तीन बार फोन आ रहा है। ऐसे में मोबाइल स्क्रीन पर उक्त नंबर को देखकर समझ जा रहे है कि यह कंप्युटाइज्ड फ ोन काल है और बिना सुनें काट देना बेहतर समझ रहे है।

फि लहाल मतदाताओं से फोन पर यह पूछा जा रहा है कि आपने अपने निर्वाचित कौन सी पार्टी को वोट डाली है। कांग्रेस पार्टी के लिए 5 दबाए, बीजेपी के लिए 6 दबाए और किसी अन्य पार्टी के लिए 7 दबाए…!

चुनावी सर्वे के लिए बार बार फोनआने से मोबाइल उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है और उनके काम काज प्रभावित हो रहा है। हालांकि यह कंप्युटाइज्ड फोन रात में नहीं आने से कुछ राहत है।

शहर के चौक-चौराहों, पार्क, पान की दुकानों और होटलों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में शाम होते ही चुनावी चौपाल सजने लगा है और हार जीत पर चर्चा हो रही है। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला है। ऐसे में लोग दोनों ही पार्टियों की चर्चा कर रहे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button