Budh Transit in Makar : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। ग्रहों की चाल में बदलाव न केवल व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि देश और दुनिया की परिस्थितियों पर भी असर डालता है।
नए साल 2026 में बुध ग्रह 17 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे। मकर राशि शनि की मानी जाती है, जो अनुशासन, कर्म और स्थिरता का प्रतीक है। ऐसे में जब बुध इस राशि में प्रवेश करते हैं, तो व्यक्ति की सोच अधिक व्यावहारिक होती है और निर्णय सोच-समझकर लिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : Car Sales 2025 : SUV और EV की सुनामी में महिंद्रा-टाटा आगे, हुंडई फिसली, मारुति नंबर-1
बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, तर्क, शिक्षा, व्यापार, लेखन और संचार का कारक माना जाता है। कुंडली में मजबूत बुध व्यक्ति को चतुर, तार्किक और सफल बनाता है, जबकि कमजोर बुध भ्रम और निर्णयहीनता देता है। ऐसे में बुध का मकर राशि में गोचर (Budh Transit in Makar) कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है। इस गोचर से कुछ राशियों के जीवन में खुशियों की दस्तक होने वाली है।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बुध गोचर (Budh Transit in Makar) सफलता के नए द्वार खोल सकता है। करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी और मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी या व्यवसाय के सिलसिले में यात्रा के योग भी बन सकते हैं। आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी।
इसे भी पढ़ें : India ODI Squad Announcement : NZ सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर की वापसी, ऋतुराज बाहर, शमी का करियर खत्म…!
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह गोचर भाग्यवर्धक साबित हो सकता है। इस समय किस्मत आपका पूरा साथ देगी। शिक्षा से जुड़े छात्रों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा से जुड़े अवसर भी बन सकते हैं। बुध का मकर गोचर (Budh Transit in Makar) आपके प्रयासों को सही दिशा देगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह समय नौकरी और धन के मामले में लाभकारी रहेगा। अचानक धनलाभ के योग बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास बढ़ेगा और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी।
इसे भी पढ़ें : मातृ एवं शिशु 100 बिस्तर अस्पताल रायगढ़ में वैजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी का सफल ऑपरेशन
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद अनुकूल माना जा रहा है। बुध का आपकी ही राशि में प्रवेश (Budh Transit in Makar) किस्मत का साथ दिलाएगा। व्यापार में वृद्धि होगी, मान-सम्मान बढ़ेगा और जीवनसाथी के साथ समय अच्छा बीतेगा। अध्यात्म की ओर भी झुकाव बढ़ सकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह गोचर आय के नए स्रोत खोल सकता है। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और पुराने अटके हुए धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं। निवेश के लिए समय अनुकूल है, लेकिन निर्णय सोच-समझकर लेना जरूरी होगा। बुध गोचर (Budh Transit in Makar) आपके आर्थिक संतुलन को मजबूत करेगा।
नोट : इस लेख में दी गई सामग्री जानकारी मात्र है। हम इसकी सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता का दावा नहीं करते। कृपया किसी भी कार्रवाई से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें


